Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर क्या भोग चढ़ाना चाहिए | गणेश चतुर्थी भोग 2022 | *Religious

2022-08-30 256

हिंदू धर्म में गणेश भगवान का स्थान सबसे अहम है। इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी। इस त्यौहार में सभी देवताओं में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी से गणेश महोत्सव की शुरुआत होती है और यह महोत्सव दस दिन बाद गणपति विसर्जन के साथ ही समाप्त किया जाता है। इन दिनों में भगवान गणेश जी को अलग –अलग चीजों का भोग लगाया जाता है। मान्यता है कि इन चीजों का भोग लगाने से भगवान गणेश अति प्रसन्न होते हैं। इससे घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है। सारे संकट कट जाते हैं।

The place of Lord Ganesha is most important in Hinduism. This year Ganesh Chaturthi will be celebrated on 31st August 2022. In this festival, the first among all the deities, Lord Ganesha is worshiped to please him. Ganesh festival begins with Ganesh Chaturthi and ends ten days later with Ganpati Visarjan. Various things are offered to Lord Ganesha on these days. It is believed that Lord Ganesha is very pleased by offering these things. This brings happiness, peace and prosperity in the family. All troubles are over.

#GaneshChaturthi #GaneshChaturthiBhog

Videos similaires